अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बिश्नोई गैंग के सदस्य को पकड़ा, रथयात्रा से पहले सतर्कता अभियान के तहत गिरफ्तार

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक बदमाश को पकड़ा है. आरोपी पर अब तक 12 मामले दर्ज हैं और वह पिछले दो साल से आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित था. उसे रथयात्रा से पहले सतर्कता अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया. वह पहले सुखदेव गोगामेड़ी हत्या और साजिश केस में भी पकड़ा जा चुका है.

Advertisement
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश को पकड़ा अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश को पकड़ा

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी रथयात्रा से पहले चलाए गए विशेष सतर्कता अभियान के तहत की गई. आरोपी पर पहले से ही 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस उसे पिछले दो सालों से एक आर्म्स एक्ट के मामले में तलाश कर रही थी. 

पुलिस ने आरोपी का नाम फिलहाल उजागर नहीं किया है, लेकिन वह कुख्यात बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. आरोपी को रथयात्रा की तैयारियों के दौरान विशेष निगरानी अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा शहर में कहीं छिपा हुआ है.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा पकड़ा गया

गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या और उससे जुड़ी साजिश के मामले में पकड़ा जा चुका है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ अब तक 12 अपराध दर्ज हैं जिनमें से कई गंभीर प्रकृति के हैं.

पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से बिश्नोई गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके बाकी साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है.

आरोपी के खिलाफ 12 अपराधिक मामले दर्ज हैं

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच लगातार रथयात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है और ऐसे अपराधियों पर नजर बनाए हुए है जो शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement