गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल क्षेत्र में एक रिक्शा चालक ने ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड भावनाबेन परमार पर तेजाब फेंककर हमला किया. यह घटना छत्राल ब्रिज के नीचे उस समय हुई जब महिला होमगार्ड ट्रैफिक ड्यूटी पर थी.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार छत्राल ब्रिज के पास ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक पुरुष और चार महिला होमगार्ड तैनात थे. उसी दौरान एक रिक्शा चालक लापरवाही से रिक्शा चला रहा था, जिससे ट्रैफिक में बाधा आ रही थी. ड्यूटी पर मौजूद भावनाबेन परमार ने उसे टोका और फटकार लगाई.
रिक्शा चालक ने महिला होमगार्ड पर फेंका तेजाब
इस बात से नाराज होकर रिक्शा चालक अपने घर गया और घरेलू उपयोग का तेजाब लेकर लौट आया. वह तेजाब की बोतल लेकर उसी ट्रैफिक प्वाइंट पर पहुंचा और बोतल के ढक्कन के छेद से तेजाब महिला होमगार्ड पर छिड़क दिया. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया.
घटना के बाद भावनाबेन को कलोल सिविल अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गांधीनगर सिविल अस्पताल रेफर किया गया. राहत की बात है कि महिला होमगार्ड की हालत ठीक है और कोई गंभीर चोट नहीं है.
पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया
घटना की जानकारी मिलते ही कलोल तालुका पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक रावत की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
ब्रिजेश दोशी