गांधीनगर में ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड पर रिक्शा चालक ने फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार

गांधीनगर के कलोल में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड भावनाबेन परमार पर एक रिक्शा चालक ने तेजाब फेंक दिया. महिला होमगार्ड कर्मी ने रिक्शा गलत चलाने पर टोका था. आरोपी अशोक रावत ने घर जाकर तेजाब लाया और हमला किया. महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
महिला होमगार्ड पर एसिड फेंकने वाला आरोपी अरेस्ट (Photo: Brijesh Doshi/ITG) महिला होमगार्ड पर एसिड फेंकने वाला आरोपी अरेस्ट (Photo: Brijesh Doshi/ITG)

ब्रिजेश दोशी

  • गांधीनगर ,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल क्षेत्र में एक रिक्शा चालक ने ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड भावनाबेन परमार पर तेजाब फेंककर हमला किया. यह घटना छत्राल ब्रिज के नीचे उस समय हुई जब महिला होमगार्ड ट्रैफिक ड्यूटी पर थी.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार छत्राल ब्रिज के पास ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक पुरुष और चार महिला होमगार्ड तैनात थे. उसी दौरान एक रिक्शा चालक लापरवाही से रिक्शा चला रहा था, जिससे ट्रैफिक में बाधा आ रही थी. ड्यूटी पर मौजूद भावनाबेन परमार ने उसे टोका और फटकार लगाई.

Advertisement

रिक्शा चालक ने महिला होमगार्ड पर फेंका तेजाब

इस बात से नाराज होकर रिक्शा चालक अपने घर गया और घरेलू उपयोग का तेजाब लेकर लौट आया. वह तेजाब की बोतल लेकर उसी ट्रैफिक प्वाइंट पर पहुंचा और बोतल के ढक्कन के छेद से तेजाब महिला होमगार्ड पर छिड़क दिया. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया.

घटना के बाद भावनाबेन को कलोल सिविल अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गांधीनगर सिविल अस्पताल रेफर किया गया. राहत की बात है कि महिला होमगार्ड की हालत ठीक है और कोई गंभीर चोट नहीं है.

पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया

घटना की जानकारी मिलते ही कलोल तालुका पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक रावत की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement