सूरत: अस्पताल में धूल फांक रहे कोरोना काल में मिले 100 वेंटिलेटर, मरीजों के लिए बन सकता है खतरा

सूरत के अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कोरोना काल में सरकारी अस्पताल को पीएम केयर फंड से मिला 100 वेंटिलेटर अब धूल फांक रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक अगर भविष्य में ऐसे वेंटिलेटर का इस्तेमाल किया गया तो मरीजों को इसका नुकसान हो सकता है.

Advertisement
अस्पताल में धूल फांक रहे वेंटिलेटर अस्पताल में धूल फांक रहे वेंटिलेटर

गोपी घांघर

  • सूरत,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

कोरोना महामारी के दौरान देश के सरकारी और निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर की भारी कमी देखी गई थी जिस वजह कई लोगों की मौत हो गई थी. केंद्र सरकार की तरफ से अस्पतालों के लिए पीएम केयर फंड्स से वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई थी.

अब कोरोना का असर कम हो गया है जिसके बाद महामारी काल की अपेक्षा अब उतने वेंटिलेटर की ज़रूरत नहीं रह गई है. ऐसे में सूरत के कोविड हॉस्पिटल में पीएम केयर फंड्स में खरीदे गए वेंटिलेटर धूल फांक रहे रहे हैं. इन महंगे वेंलिटेलट की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है.

Advertisement

सूरत के सरकारी अस्पतालों में बदहाल वेंटिलेटर की स्थिति ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं जब अस्पताल प्रशासन से वेंटिलेटर की बदहाली को लेकर सवाल पूछे गए तो सभी ने इस पर चुप्पी साध ली.

बता दें कि करोडों रुपये खर्च कर उस वक्त केंद्र सरकार के जरिए 100 वेंटिलेटर सूरत में कोविड अस्पताल को मुहैया करवाए गए थे. कोविड के मामले में कमी आने के बाद ज्यादातर वेंटिलेटर की जरूरत नहीं होने पर उसे सूरत के नए सिविल हॉस्पिटल में धूल खाने के लिए छोड़ दिया गया.

अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने क्या कहा ?

इसको लेकर सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि अभी जो वेंटिलेटर इस्तेमाल में नहीं हैं उन्हें स्टोर में रखा गया है लेकिन उसका दरवाजा बंद नहीं होता है. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी पीआईयू को दी गई है. वेंटिलेटर को ठीक से पैक कर रखने के लिए भी कहा गया है. 

Advertisement

ऐसे वेंटिलेटर से मरीजों को हो सकता है नुकसान

वहीं टेक्निकल एक्सपर्ट की मानें तो वेंटिलेटर का काम मरीज को फ्रेश ऑक्सीजन देना होता है, लेकिन जब उसमें डस्ट या मिट्टी चली जाती है तो उसका फिल्टर खराब हो जाता है. ऐसा वेंटिलेटर मरीज के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement