दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे राजधानी के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. वासुदेव घाट और कश्मीरी गेट के आसपास के क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. मोनास्ट्री मार्केट में भी पानी घुस गया है, जिससे दुकानें और रिहायशी इलाके प्रभावित हुए हैं. यमुना बाजार से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.