दिल्ली में अपराध की तीन बड़ी वारदातों से सनसनी फैल गई है. पहली घटना सीलमपुर में हुई, जहाँ एक 15 साल के लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. दूसरी वारदात दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में सामने आई, जहाँ लखपत सिंह कटारिया नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीसरी घटना वजीराबाद फ्लाईओवर पर हुई, जहाँ बिना हेलमेट रोके जाने पर एक युवक ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की.