दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के आया नगर में गोलियां चलने की घटना सामने आई, जिसमें 52 साल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपियों ने लगातार 12 से 15 राउंड तक फायरिंग की. यह घटना इलाके में काफी डर और दहशत का माहौल बना गई. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस, डीसीपी रैंक के अधिकारी और एफएसएल टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.