राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह एक भारी जहरीले स्मॉग की परत छाई रही, जिससे शहर का वातावरण धुंध और प्रदूषण की चादर से ढक गया. ITO इलाके से प्राप्त विजुअल्स में साफ तौर पर शहर की धुंधली स्थिति दिखाई दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 6 बजे ITO क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स 417 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है/ यह स्थिति लोगों के श्वसन और स्वास्थ्य प्रणाली पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है.