दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. यह मामला तब सामने आया जब रिटर्निंग ऑफिसर ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. आरोप है कि आतिशी ने चुनावी सामग्री पहुंचाने के लिए सरकारी वाहन का दुरुपयोग किया है. इस घटनाक्रम के बीच, आतिशी आज कालकाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हैं.