दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में बदलाव किया गया है. जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा सख्त करने के आदेश दिए. अब रेखा गुप्ता की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. हमले के बाद रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बीजेपी सांसदों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वह हर विधानसभा में जाकर लोगों की शिकायतें सुनेंगी.