रामलीला मैदान में 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ' रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार समेत अन्य विपक्षी नेता शामिल होंगे. इस रैली का मुख्य उद्देश्य विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाना है. इसके अलावा, इस रैली में झारखंड की पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भी शामिल होंगी और उनका भाषण भी होगा. इस रैली के लिए 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ' नारा दिया गया है. इस रैली में देशभर से लोग शामिल होंगे और अपनी आवाज बुलंद करेंगे.