दिल्ली में सोमवार सुबह 10 बजे प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर पहुँच गया। पिछले 24 घंटे के औसतन आंकड़ों पर ध्यान दें तो दिल्ली का कुल प्रदूषण स्तर 486 हो गया है। द्वारका और नजफगढ़ जैसे स्थानों ने 500 के अधिकतम प्रदूषण स्तर को भी पार कर लिया है, जो गंभीर चिंता का विषय है। यह स्थिति सभी के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे उत्पन्न करती है और इसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।