राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. बुधवार को यहां का AQI का स्तर 276 था. दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में धुंध छाई हुई है. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार था, जो खतरनाक स्थिति में आता है. आजतक की DIU टीम की विश्लेषण में सामने आया है कि उत्तर भारत में जहरीली हवा का प्रकोप जल्द आ रहा है. अक्टूबर के मध्य तक ये खतरनाक स्तर पर रहेगा.
Pollution forecast of Delhi NCR and north India 12-18 October by DIU