दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच सड़क पर लड़ाई सामने आई है. साकेत कोर्ट के वकीलों ने दिल्ली पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया. वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने साकेत कोर्ट के वकीलों के खिलाफ बिना मतलब के एफआईआर दर्ज की है. वकीलों का कहना है कि पुलिस का रवैया ठीक नहीं है और इसी नाराजगी को दिखाने के लिए वकील इकट्ठा हुए हैं.