अस्पतालों में ऑक्सीजन बिना एक एक सांस को तरस गए तमाम मरीज और इस दौरान दिल्ली में कहीं ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही थी तो कहीं जमाखोरी. आम आदमी के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन अब ऑक्सीजन की जमाखोरी के मामले में फंस गए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करके कहा गया था कि 2 मई के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ही पालन नहीं कर रहे हैं. इमरान हुसैन अपने घर पर ऑक्सीजन की जमाखोरी करके बैठे हैं और वहीं से वे लोगों को ऑक्सीजन दे रहे हैं जबकि ऑक्सीजन सीधे अस्पतालों को पहुंचाई जानी चाहिए. याचिका में कहा गया है दिल्ली हाईकोर्ट मंत्री के खिलाफ अवमानना का मुकदमा दर्ज कराने के लिए आदेश दे. देखें
A plea alleging hoarding of oxygen by political leaders came up for hearing before the Delhi High Court which on Friday sought AAP MLA Imran Hussain's reply on the claim of distributing oxygen to public for COVID-19 patients.