MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राजधानी में 'पंचायत आजतक' का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी दलों के नेता शिरकत कर रहे हैं. इसमें दिल्ली की पूर्व मेयर आरती मेहरा, आप नेता मीना गुप्ता और कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भी शिरकत की. सभी ने दिल्ली में महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा की. देखें.
MCD Elections 2022: Former Mayor of Delhi Aarti Mehra, AAP leader Meena Gupta and Congress spokesperson Radhika Khera participated in 'Panchayat Aaj Tak'. They discussed the issues of women in Delhi. Watch.