IIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना के बाद की दुनिया एकदम बदल जाने वाली है. पीएम ने कहा कि कोविड-19 ने दुनिया को एक बात और सिखा दी है. उन्होंने कहा कि ग्लोबलाइजेशन महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ Self-Reliance भी उतना ही जरूरी है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi is addresses the graduate students of IIT- Delhi on the occasion of its 51st convocation ceremony. Watch what he said.