उत्तर भारत के कई राज्यों पर मौसमी आफत टूटी है. जगह जगह तबाही मची है. कुल्लू में भारी बारिश के बाद नदी नालों में उफान आ गया है. कुल्लू बस स्टैंड के बाद पहाड़ों से बारिश के पानी ने रिहायशी इलाकों में खतरा बढ़ा दिया. इस तूफानी सैलाब ने पूरे इलाके के लोगों को आगाह कर दिया. जानकारी के मुताबिक पंदोह डैम से पानी छोड़े जाने के बाद ऐसे हालात बने.