दिल्ली के निचले इलाकों में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. इन हालातों का जायजा लेने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद यमुना बाजार इलाके में पहुंचीं. उन्होंने पानी में उतरकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा. मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत की और उनके खाने-पीने के इंतजामों का भी जायजा लिया.