दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रियांए सामने आ रही हैं. आप का आरोप है कि बीजेपी की पूरी कोशिश है कि वो हमारी पार्टी को खत्म कर दे. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की पोल खुल चुकी है. देखें वीडियो.
Delhi CM Arvind Kejriwal has been called for questioning on November 2. After this, reactions are coming from Aam Aadmi Party and BJP. AAPs allegation is that BJP is trying its best to destroy our party. On the other hand, BJP says that Aam Aadmi Party has been exposed. Watch the video.