राजधानी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. प्रतापनगर में बंटी उर्फ सुधीर और राधे प्रजापति नाम के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों का ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे हाल ही में जेल से छूटे थे. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मौके से सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी जुटी हुई है.