दिल्ली का भागीरथ प्लेस एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक बाजार होता है जहां दिवाली के पहले खरीदारी चरम पर होती है. यहां आप पारंपरिक दियों से लेकर आधुनिक एलईडी लाइट्स, सजावटी लैंप और नियॉन साइन भी खरीद सकते हैं. यहां की लाइट्स की कीमतें 20 रुपये से 300-400 रुपये के बीच होती हैं जो काफी खरीदारों को आकर्षित करती हैं. यहां 'मेड इन इंडिया' उत्पादों की तरफ उपभोक्ताओं का रुझान बढ़ रहा है.