भीषण गर्मी के बीच दिल्ली टैंकर युग में लौट चुकी है. वो दिल्ली जिसे टैंकरों से आजादी दिलाने के वादे किए गए थे. वो दिल्ली जो देश की राजधानी है, आज टैंकरों के पीछे भाग रही है. 21वीं सदी में देश की राजधानी में टैंकरों पर लोगों के टूट पड़ने की तस्वीरें ऐसी हैं कि यकीन नहीं होता, लेकिन ये कड़वी सच्चाई है कि बरसों पहले का टैंकर युग दिल्ली में फिर से लौट आया है.