दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर जानलेवा स्तर पर है, जिससे राजधानी की हवा में जहर घुल गया है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया है. इस पर रेखा गुप्ता की सरकार को घेरते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि 'सरकार का मकसद प्रदूषण हटाना नहीं बल्कि उसके आंकड़े हटाना है'.