ईस्ट दिल्ली के विश्वास नगर के लोग पानी की समस्या से परेशान है. लोगों का कहना है कि पहले तो पानी आता नहीं है और अगर आता भी है तो वो इतना गंदा होता है कि उसे पी नहीं सकते. बताया जा रहा है कि पानी की समस्या के चलते एक महिला की मौत तक हो गई. देखें वीडियो.