दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। जब सब लोग ठंड में सुकून भरी नींद ले रहे थे,तभी चुपके से बारिश ने एंट्री ले ली। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते ठंडी हवाओं में भी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश सुबह के वक्त ही होगी। एक दिन पहले कोहरे ने भी लोगों को खूब परेशान किया। फॉग इतना घना था कि सामने कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया था।