दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों की समस्याओं पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'अगर यही हाल रहा तो सर कम से कम छह महीने के अंदर में दिल्ली की 20% ऑटो घर पे खड़े हो जाएंगे. केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के पोर्टल को सेंट्रलाइज्ड करने और हर प्रक्रिया पर ओटीपी अनिवार्य करने से ऑटो चालकों को हो रही दिक्कतों का उल्लेख किया.