दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे राजधानी की हवा जहरीली हो गई है. बीते 24 घंटों में तेज हवा के कारण मिली मामूली राहत अब खत्म हो गई है और शनिवार सुबह तक एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर से बढ़कर 245 पर पहुंच गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है.