दिल्ली के होल सेल मार्केट गांधी नगर में 500 रुपए के नोट गायब होने का बड़ा दावा किया जा रहा है. एक व्यक्ति ने आजतक से बातचीत में बताया कि 180 रुपए का खाना नहीं मिला, किसी तरह से जुगाड़ कर खाना खाया. वो व्यक्ति 2000 के दो नोट लेकर मार्केट में निकला था. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.