गोविंदपुरी इलाके में डीडीए की जमीन से अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। कई सालों से इस जमीन पर अवैध अतिक्रमण था, जहाँ झुग्गियाँ और मकान बनाए गए थे। कई नोटिस देने के बावजूद लोगों ने जमीन खाली नहीं की थी। मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। चार बुलडोजर काम कर रहे हैं और लगभग 80% इलाका खाली करा लिया गया है।