दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यनंद के संस्थान से अहम सबूत बरामद किए हैं. छापेमारी में बाबा की अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के साथ फर्जी तस्वीरें मिली हैं. इसके अलावा, पांच अश्लील सीडी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. पुलिस को चैतन्यनंद की व्हाट्सएप चैट भी मिली है, जिसमें एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. चैट में बाबा एक दुबई के शेख के लिए पार्टनर की तलाश का जिक्र कर रहा है.