दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट गंभीर होता जा रहा है. राजधानी में कई क्षेत्रों का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. दिल्ली सरकार और CAQM ने प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रेप नियमों में कड़ाई की है. निजी कार्यालयों को सलाह दी गई है कि वे कम से कम पचास प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें जिससे सड़कों पर वाहनों की संख्या घटे.