दिल्ली में AAP विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे की बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है. आरोप है कि दोनों लड़के जिगजैग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग कर रहे थे. बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर था और चालक के पास लाइसेंस नहीं था. पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कुल ₹25,000 का चालान काटा है. इसमें खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट, और पुलिस से बदतमीजी के लिए जुर्माना शामिल है. AAP ने इस मामले से दूरी बनाते हुए कहा है कि कानून अपना काम करेगा.