दिल्ली के मयूर विहार मेट्रो स्टेशन से युवक ने लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन से 42 वर्षीय शख्स ने आत्महत्या की कोशिश में ऊंचाई से छलांग लगा दी. वह मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लटका था. पुलिस और दमकल की टीम ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह कूद गया. गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लटका शख्स. मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लटका शख्स.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने मेट्रो स्टेशन की ऊंची दीवार से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. चश्मदीदों के मुताबिक, 42 वर्षीय विक्रम नामक व्यक्ति मेट्रो स्टेशन की बाहरी दीवार पर काफी देर तक लटका रहा और उसे नीचे कूदने से रोकने की भरपूर कोशिश की गई.

Advertisement

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची. मगर, लाई गई क्रेन दीवार की ऊंचाई तक नहीं पहुंच सकी. इसके बाद दूसरी बड़ी क्रेन मंगवाई गई. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से पहले ही विक्रम ने छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में बताई वजह

जानकारी के मुताबिक, विक्रम एक निजी टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत है. फिलहाल आत्महत्या के प्रयास के पीछे की वजहों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और विक्रम के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- अमरजीत.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement