दिल्ली में योग क्लास फिर शुरू हुईं, टीचर्स से बोले केजरीवाल- मेहनताना मैं दूंगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना वादा पूरा किया. गुरुवार से फिर योग क्लास शुरू हो गई हैं. इससे एक दिन पहले बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि जिस मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहिए था, उसे बंद करने के लिए सारी राजनीतिक ताकतें लग गई हैं. दिल्ली की योगशाला से अस्थमा और पैरालिसिस के मरीज ठीक हो रहे थे, लेकिन सभी ताकतें योग क्लासेज को बंद करवाना चाहती हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (File Photo) अरविंद केजरीवाल (File Photo)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

दिल्ली सरकार का ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम गुरुवार से फिर शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया- दिल्ली के कोने-कोने में दिल्ली की योगशाला के तहत योग क्लासेज एक बार फिर शुरू हुई है. जनता उसी उत्साह और ऊर्जा से क्लासेज़ के साथ जुड़ी हुई है. षड्यंत्रकारियों को जनता का ये जवाब है-अधिकारियों को डराने-धमकाने से जनक्रांति नहीं रुकती. अरविंद केजरीवालजी जो कहते है वह कर दिखाते है. सीएम ने उनके ट्वीट को रीट्वीट किया है. एक दिन पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने योग टीचर्स के साथ बैठक की थी. इसमें उन्होंने योग क्लासेज फिर से शुरू करने का वादा किया था. 

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा और एलजी साहब चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन दिल्लीवासियों को मिल रही योग की क्लासेज को हम बंद नहीं होने देंगे. दोबारा योग क्लास पूरी दिल्ली में शुरू होंगी. मैंने योग शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि आप चिंता न करें, आपका मासिक मेहनताना मैं दूंगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जिस मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहिए था, उसे बंद करने के लिए सारी राजनीतिक ताकतें लग गई हैं. दिल्ली की योगशाला से अस्थमा और पैरालिसिस के मरीज ठीक हो रहे थे, लेकिन सभी ताकतें योग क्लासेज को बंद करवाना चाहती हैं. आज दिल्ली में 17 हजार लोगों को हम फ्री में योग करवा रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के 17 लाख लोग योग करें और एक दिन मैं देश के 130 करोड़ लोगों को फ्री में योग करवाऊंगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दिल्ली की योगशाला के अंतर्गत दिल्ली के लोगों को योग कराने वाले 250 से अधिक योग टीचर्स से आज दिल्ली विधानसभा परिसर में मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि योग की क्लास बंद नहीं होंगी. आप अपने-अपने एरिया में कल सुबह से योग की क्लास लेने जाइए. आप किसी तरह की चिंता मत कीजिए. महीने के अंत में आपको आपकी पेमेंट मैं कराउंगा. चाहे सरकार से कराउं या फिर किसी अन्य माध्यम से कराउंगा या चाहे मुझे भीख मांगनी पड़े, लेकिन आपकी पेमेंट महीने के अंत में जरूर होगी. 

केजरीवाल ने कहा था कि योग की क्लासेज किसी भी हालत में बंद नहीं होनी चाहिए. दिल्ली में यह बहुत ही शानदार प्रयोग किया गया था. हम लोगों ने दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत अच्छी कर दी है. बहुत सारे मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए हैं. अब महिलाओं के लिए अलग से मोहल्ला क्लीनिक बनने जा रहे हैं. पहले दिल्ली सरकार के अस्पतालों की हालत बुरी हुआ करती थी. उनको अब शानदार बना दिया है. दवा और टेस्ट सब फ्री कर दिया है. मेरे मन में बार-बार यह विचार आ रहा था कि लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत ही क्यों पड़े? अगर हम किसी तरह लोगों को स्वस्थ रख सकें. प्रतिदिन व्यायाम करा सकें, तो लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत कम पड़ेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement