दिल्ली: ऑफिस से लौट रही महिला की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सरेराह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है. इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
पश्चिम विहार में महिला की गोली मारकर हत्या पश्चिम विहार में महिला की गोली मारकर हत्या

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 32 साल की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सरेराह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, यह वारदात शाम 7.30 बजे उस समय हुई, जब 32 साल की ज्योति ऑफिस से घर लौट रही थी. तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. महिला फ्लिपकार्ट में कुरियर डिपार्टमेंट में काम करती थीं. 

Advertisement

मृतक महिला के पति दीपक ने बताया कि जब वह ऑफिस से घर लौट रही थी तभी दो लोग आए और उसे गोली मार दी. इनमें से एक लड़का स्कूटी पर था और एक बाइक पर था. 

इस घटना के बाद डीसीपी हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस फिलहाल मौके पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही हैं और हर एंगल से जांच कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement