Delhi: बेटी के साथ अफेयर का मां करती थी विरोध, आरोपी ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का मृतक महिला की बेटी के साथ अफेयर था. महिला इसका विरोध करती थी इसलिए आरोपी ने महिला को गोली मार दी. घायल अवस्था में परिजन महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया.

Advertisement
हत्या की वारदात से पहले आरोपी ने स्टेटस में बंदूक के साथ वीडियो लगाए थे. हत्या की वारदात से पहले आरोपी ने स्टेटस में बंदूक के साथ वीडियो लगाए थे.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, दूसरे धर्म से संबंध रखने वाले आरोपी का मृतक महिला की बेटी के साथ अफेयर था. महिला इसका विरोध करती थी इसलिए आरोपी ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी. घायल अवस्था में परिजन महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्याकांड से पहले वॉट्सएप स्टेटस में पिस्टल चलाने का वीडियो लगाया था. वीडियो में वह पिस्टल को कॉक करते हुए दिखाई दे रहा था. इसके अलावा एक और स्टेटस में उसने एक दूसरा वीडियो लगाया था, जिसमें पिस्टल के साथ कारतूस भी रखे हुए दिखाई दे रहे थे.

परिवार ने बेटी से छेड़छाड़ की पुलिस में दी शिकायत 

परिवार वालों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आपोपी अपने साथी के साथ घर पर आया था. इसके बाद उन्होंने महिला को गोली मार दी. परिवार वालों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि महिला की बेटी के साथ आरोपी छेड़छाड़ करता था.

यह भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा को लेकर NSG की मॉक ड्रिल, हेलिकॉप्टर से सदन की छत पर उतरे कमांडो

महिला इसका विरोध करती थी, इस वजह से आरोपी खफा था. गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दे दिया. महिला को गोली मारने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी और वारदात को अंजाम देने में उसका साथ देने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement