राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली और एनसीआर के अन्य इलाकों में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार की सुबह विजिबिलिटी सौ मीटर से भी कम रही. ठंड और कोहरे से जूझ रही जनता को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता कई जगह बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई. दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 383 रिकॉर्ड किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. कुल मिलाकर दिल्ली के करीब 15 एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड की गई है. जिन एक्यूआई स्टेशन पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड हुई है, उनमें आनंद विहार, चांदनी चौक, आईटीओ और सिरीफोर्ट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में दिल्ली की सड़कों पर जद्दोजहद... खुले आसमान के नीचे कट रही ज़िंदगियां - VIDEO
कई जगह एक्यूआई 400 के पार भी रिकॉर्ड किया गया है. विजिबिलिटी कम होने की वजहसे सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं. वहीं, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सौ से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं और छह ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.
यह भी पढ़ें: कोहरे का कहर, 100 ट्रेनें चल रही हैं लेट, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य हुई विमानों की आवाजाही
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य बताई जा रही है. हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से यह अपील की है कि अपनी फ्लाइट से संबंधि अपडेटेड जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें. एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से यात्रियों की पूरी सहायता की बात भी जारी बयान में कही गई है.
अमित भारद्वाज