कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में दिल्ली की सड़कों पर जद्दोजहद... खुले आसमान के नीचे कट रही ज़िंदगियां - VIDEO

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच आजतक की टीम ने दिल्ली के कई इलाकों का दौरा किया. रात को ग्रीन पार्क और एम्स के आसपास कई लोग खुले आसमान के नीचे पतले कंबलों और प्लास्टिक शीट के सहारे रात गुजारते दिखे.

Advertisement
घने कोहरे और सर्द रात में खुले आसमान के नीचे ठिठुरती ज़िंदगी (Photo: ITG/ Anmol Nath) घने कोहरे और सर्द रात में खुले आसमान के नीचे ठिठुरती ज़िंदगी (Photo: ITG/ Anmol Nath)

अनमोल नाथ / शशि शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

भरी सर्दी और घने कोहरे के बीच आजतक की टीम ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. ठंड और कोहरे से बचने के लिए खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग किस तरह से अपना गुज़ारा कर रहे हैं, टीम ने इसकी ज़मीनी हकीकत जानी.

जैसे ही रात के 10 बजे, घने कोहरे की मोटी चादर ने दिल्ली को अपनी गिरफ्त में ले लिया. विज़िबिलिटी 100 मीटर से घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई. सड़कों पर चलती गाड़ियां कोहरे में मानो ग़ायब होती नजर आईं. तापमान भी तेजी से गिरा और पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़ककर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

Advertisement

इसी बीच आजतक की टीम दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में पहुंची, जहां चारों ओर कोहरे की घनी चादर फैली हुई थी. प्रदूषण की स्थिति भी बेहद गंभीर बनी हुई थी और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया.

इसके बाद आजतक की टीम एम्स अस्पताल के पास पहुंची, जहां कई लोग खुले आसमान के नीचे पतले कंबलों के सहारे रात काटने को मजबूर दिखे. ठंड और कोहरे से बचने के लिए कुछ लोगों ने प्लास्टिक की पतली शीट भी ओढ़ रखी थी, ताकि ओस और ठिठुरन से खुद को बचा सकें.

यह भी पढ़ें: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड... दिल्ली-NCR में जबरदस्त कोहरा, 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट, AQI भी 400 के पार

कई जगह लोग आग जलाकर हाथ सेंकते भी नजर आए, जबकि दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रैप-3 लागू है, जिसके तहत लकड़ी या आग जलाने पर पाबंदी है.

Advertisement

वहीं, एक डिलीवरी बॉय ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि वह खाना डिलीवर कर रोज़ करीब 800 रुपये कमा लेता है, लेकिन कड़ाके की ठंड से बचने के लिए उसे कई परतों में कपड़े पहनने पड़ते हैं, जिससे काम करना और भी मुश्किल हो जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement