दिल्ली: ठंड-कोहरे से मिली थोड़ी राहत तो बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, AQI पहुंचा 305

दिल्ली में दिन के समय शीतलहर (Cold Wave) का असर कम होने से प्रदूषण (Pollution) में इजाफा होने लगा है. राजधानी में आज यानी रविवार को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब (Very Poor) श्रेणी में पहुंच गया है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast Today 31 January 2021 Updates Delhi Weather Forecast Today 31 January 2021 Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • दिल्ली को घने कोहरे से मिली राहत
  • शीतलहर और ठंड में भी आई कमी
  • बहुत खराब श्रेणी में राजधानी की हवा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को ठंड और घने कोहरे से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली में दिन के समय शीतलहर (Cold Wave) का असर कम होने से प्रदूषण (Pollution) में इजाफा होने लगा है. राजधानी में आज यानी रविवार को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब (Very Poor) श्रेणी में पहुंच गया है.


सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक रविवार की सुबह दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. राजधानी में औसतन हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 305 दर्ज किया गया. 

Advertisement


बता दें कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो दिन से घने कोहरे और शीतलहर में कमी के कारण दिन के तापमान में भी थोड़ी वृद्धि दर्ज की जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22  डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों को अभी घने कोहरे (Dense Fog) से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. कोहरे (Fog) के चलते विजिबिलटी काफी कम होने से यातायात प्रभावित है.   मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक यूपी के बरेली, बहराइच, लखनऊ, सुल्तानपुर और गोरखपुर में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई.

Advertisement

जबकि बिहार की राजधानी पटना और गया में सुबह के वक्त 200 मीटर विजिबिलिटी रही. वहीं, दिल्ली में मौसम साफ होने की वजह से 1000 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement