Delhi Weather: बस दो दिन राहत फिर हीटवेव की आफत! दिल्ली में वीकेंड पर बढ़ेगी गर्मी, 44 डिग्री पहुंचेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 20 और 21 जून को भी धूलभरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि, 23 जून से दिल्ली में फिर से हीटवेव का दौर शुरू होने की आशंका है, जो 26 जून तक जारी रह सकता है.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कल रात से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 19 जून की शाम से ही दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ और रात में बूंदाबांदी होने लगी. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में 20 और 21 जून को भी धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि, 23 जून से दिल्ली में फिर से हीटवेव का दौर शुरू होने की आशंका है, जो 26 जून तक जारी रह सकता है. 

दिल्ली में फिर शुरू होगा गर्मी का सितम

दिल्ली में शनिवार 23 जून से लू का प्रकोप दोबारा शुरू हो सकता है. इस दौरान दिन का पारा 44 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. दो दिन की राहत के बाद दिल्लीवासियों को फिर से हीटवेव का सितम झेलना होगा. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि जब तक दिल्ली में मॉनसून की एंट्री नहीं होगी, तब तक लोगों को गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ सकती है. 

Advertisement

वीकेंड पर कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

दिल्ली से सटे इन इलाकों में आज होगी बरसात

मौसम विभाग ने आज दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड, गुलावटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर में भी बारिश के आसार हैं.

नोएडा का मौसम

नोएडा में आज यानी 20 जून को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं नोएडा में इस पूरे हफ्ते बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. मौसम विभाग ने 23 जून को नोएडा में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दिन का पारा 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह नोएडा का अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement