Delhi Weather: बादलों के पहरे के बीच दिल्ली में लगातार 5 दिन तक होगी बारिश, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Delhi Rain Updates: मॉनसून की बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत दी है. बीते दो दिन से राष्ट्रीय राजधानी के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 8 जुलाई तक बूंदाबांदी और हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.

Advertisement
IMD Issued Rain Alert in Delhi IMD Issued Rain Alert in Delhi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • दिल्ली में अगले कुछ दिन मौसम नहीं रहेगा शुष्क
  • दिल्ली में कभी धूप तो कभी बारिश की उम्मीद

Delhi Weather Forecast, IMD Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने के बाद से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली में बीते दो दिनों से बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश और बूंबाबांदी के साथ कुछ जगहों पर भारी बरसात देखने को मिली है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज, 4 जुलाई से 8 जुलाई तक लगातार 5 दिन बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है. बता दें कि बादलों के पहरे के साथ बारिश की गतिविधियों से दिल्ली के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है.

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज (सोमवार) को भी हल्की बारिश हो सकती है. IMD ने फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के अलावा सोनीपत में भी गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में 5 जुलाई को मध्यम बारिश जबकि 6 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं. इस पूरे हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 

दिल्ली में आज, 4 जुलाई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हल्की बारिश के साथ शहर का अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली के मौसम की ताजा जानकारी

Delhi Weather Forecast IMD Updates

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली में आज आसमान में मुख्य रूप से बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश होने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जुलाई के शुरुआती पंद्रह दिनों में एक के बाद एक सिस्टम सक्रिय होते रहेंगे. जिसकी वजह से मौसम पूरी तरह शुष्क नहीं होगा. हालांकि, बूंदाबांदी के थमने पर लोगों को उमस परेशान कर सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement