Delhi Temperature, Heatwave, IMD Prediction: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बने रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार से लू (Heat Wave) चलने की संभावना है. माना जा रहा है कि चक्रवात असानी (Cyclone Asani) के प्रभाव से क्षेत्र में चल रही पुरवैया हवाएं तापमान को नियंत्रण में रख रही हैं. लेकिन वीकेंड पर हीटवेव के साथ तापमान में भी बढ़ोतरी होने और उमस भरी गर्मी की संभावना है.
13 मई से लू चलने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 13 से 15 मई तक लू यानी हीटवेव (Heat Wave) चलने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में वीकेंड पर दिल्ली में गर्मी और बढ़ने की उम्मीद है. दिल्ली में अगर आज 11 मई के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस वीकेंड में गर्मी और बढ़ते तापमान से दिल्ली के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें कि IMD मौसम की चेतावनी के लिए चार रंग के कोड का उपयोग करता है. ग्रीन (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), येलो (देखें और अपडेट रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई करें).
अगले 5 दिन कैसा रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ेगा. 12 मई को 42 डिग्री तापमान रहने की संभावना है. वहीं, 13 मई को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. उसके बाद, 14-15 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रह सकता है.
बता दें कि दिल्ली में मार्च महीने में मौसम गर्म और शुष्क था. मार्च में अनुमान के मुताबिक, सामान्य 15.9 मिलीमीटर वर्षा होनी थी जो नहीं हुई. अप्रैल महीने के अंत में भीषण गर्मी ने दिल्ली के कई हिस्सों में पारा 46 डिग्री और 47 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा दिया था.
aajtak.in