Delhi Metro: विकास कुमार होंगे दिल्ली मेट्रो के नए एमडी, 5 सालों का होगा कार्यकाल

Delhi Latest News in Hindi: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कुमार पांच साल की अवधि तक इस पद पर रहेंगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:43 AM IST
  • DMRC में निदेशक (संचालन) के पद पर तैनात हैं कुमार
  • LG अनिल बैजल ने लगाई थी कुमार के नाम पर मुहर

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बुधवार को विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के परिवहन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कुमार पांच साल की अवधि तक इस पद पर रहेंगे. कुमार अभी डीएमआरसी में निदेशक (संचालन) के पद पर तैनात हैं.

आदेश में कहा गया, ‘‘दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी लिमिटेड मेमोरेंडम के अनुच्छेद 130 के अनुसार एक अप्रैल से पांच साल की अवधि के लिए विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.’’ आदेश में कहा गया कि डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक के रूप में कुमार की नियुक्ति को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी गई थी.

Advertisement

केंद्र सरकार की अनुमति लेने के लिए भी लिखा था
बता दें कि बीते 19 मार्च को ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद के लिए विकास कुमार के नाम मुहर लग गई थी. तब खबर सामने आई थी कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक के पद के लिए विकास कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है. लेकिन साथ ही उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति लेने के लिए भी लिखा था.

31 मार्च को मेट्रो के प्रबंध निदेशक का पद खाली हो रहा है
फाइल के आने पर परिवहन विभाग ने दिल्ली सरकार के निर्देश पर केन्द्र को इस बारे में लैटर लिखा था. इस लैटर में इस संबंध में सभी बातों की विस्तार से जानकारी दी गई थी. साथ ही विकास कुमार के नाम के लिए सहमति मांगी गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि विकास कुमार दिल्ली मेट्रो में निदेशक (आपरेशन्स) हैं. दरअसल 31 मार्च को मेट्रो के प्रबंध निदेशक का पद खाली हो रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement