Delhi: जहांगीरपुरी में 'मिर्ची गैंग' का आतंक... दुकानदार की आंख में मिर्च डालकर लूटपाट, Video

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार शाम कुख्यात 'मिर्ची गैंग' ने दुकानदार पर हमला कर लूटपाट की. चार-पांच बदमाश स्कूटी और बाइक पर आए, आंखों में मिर्च पाउडर डालकर नकदी और सामान लूटकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद.(Photo: Arvind Ojha/ITG) घटना CCTV में कैद.(Photo: Arvind Ojha/ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली से लूट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार शाम एक बार फिर कुख्यात 'मिर्ची गैंग' ने आतंक मचाया. ई ब्लॉक में करीब 7:30 बजे चार से पांच बदमाश स्कूटी और अन्य बाइक पर सवार होकर पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने एक किराना दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका, जिससे वह तड़प उठे.

Advertisement

इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने दुकान में रखी नकदी और सामान लूट लिया. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी कुछ ही सेकंड में भाग निकले. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गैंग ने पहले भी इसी तरह की वारदातें की हैं, जिसमें मिर्च पाउडर का इस्तेमाल कर शिकार को अंधा कर लूटपाट की जाती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पत्नी की आंखों के सामने पति का मर्डर, हुमा कुरैशी की भाभी ने बताया कातिलों का सच

देखें वीडियो...

सूचना मिलने पर जहांगीरपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संदिग्धों की पहचान के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस वारदात से स्थानीय व्यापारी दहशत में हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement