दिल्ली: रंगदारी नहीं देने पर सब्जी विक्रेता की हत्या, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

देश की राजधानी दिल्ली में रंगदारी नहीं देने पर दो लोगों ने एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी. कत्ल की ये वारदात द्वारका इलाके में हुई है जहां रंगदारी देने से मना करने पर सब्जी बेचने वाले को गोली मार दी गई. आरोपियो ने ऐसा इसलिए किया ताकि दूसरे सब्जी वाले डरकर रंगदारी देने लगें. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में रंगदारी नहीं देने पर एक सब्जी विक्रेता की हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीते 23 अक्टूबर को 49 साल के सब्जी विक्रेता समरपाल की दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि वारदात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुआ, जिसमें दोनों हमलावरों की पहचान प्रशांत (18) और अमन सिद्दीकी (19) के रूप में हुई.

दिल्ली में रंगदारी के लिए हत्या

पुलिस ने जांच के बाद बताया कि अमन अपने इलाके में सब्जी विक्रेताओं से रंगदारी वसूलकर अपना एकाधिकार बनाए रखना चाहता था. जब समरपाल ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया, तो प्रशांत ने उस पर गोली चला दी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि समरपाल को धमकाने और पैसे वसूलने के मकसद से अमन ने अन्य विक्रेताओं को डराने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. समरपाल द्वारा पैसे देने से मना करने पर प्रशांत ने पिस्टल निकाकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

इस मामले की जांच में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अमन और प्रशांत जैसे युवा अपराधियों की गिरफ्तारी से इलाके में रंगदारी और डर का माहौल खत्म करने में मदद मिलेगी.

इस हत्या ने द्वारका के सब्जी विक्रेताओं के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया था. पुलिस ने इलाके के अन्य व्यापारियों से अपील की है कि वो ऐसे मामलों की रिपोर्ट तुरंत पुलिस को दें और अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सहयोग करें.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement