दिल्ली: नाबालिग से अभद्रता, पीछा कर की बदतमीजी, दो मनचले गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

दिल्ली के नंद नगरी में 15 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और अभद्रता के मामले में अफनान और समीर नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, आरोपियों ने लड़की का पीछा किया, गाली-गलौज की और एक ने उसके चेहरे पर थूक दिया. पीड़िता की शिकायत पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ और स्कूटी जब्त की गई. दो अन्य आरोपी फरार हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अफनान (19), पुत्र इरफान, निवासी गली नंबर-4, सुंदर नगरी, दिल्ली और समीर (22), पुत्र मोहम्मद परवेज, निवासी डीएलएफ, साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

दरअसल, यह घटना 4 मार्च 2025 की है. मगर, इसकी शिकायत 30 जून को नंद नगरी थाने में दर्ज कराई गई थी. शिकायत में 15 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह और उसकी सहेली शनि बाजार रोड स्थित एसके गर्ग क्लोथिंग शॉप के पास पैदल जा रही थीं. इसी दौरान चार युवक (दो बाइक पर और दो स्कूटी पर) उनका पीछा करने लगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हत्या, ट्रेन से भागने की कोशिश, गोरखपुर से पकड़े गए... हिरासत में जहांगीरपुरी हत्याकांड के तीनों आरोपी

जब उनलोगों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज की और उनमें से एक ने लड़की के चेहरे पर थूक दिया. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया और एक विशेष जांच टीम गठित की.

जांच टीम ने तकनीकी और मैदानी स्तर पर सबूत जुटाने के लिए लगातार प्रयास किए. सबसे पहले अफनान की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार किया और अपने साथियों की जानकारी दी, जिसके आधार पर समीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी (UP-14FH-9134) को भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement