दिल्ली: विदेश यात्रा बुकिंग के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी, ट्रैवल एजेंसी का मालिक गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में विदेश यात्रा करवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को विदेश भेजने के नाम पर मोटा पैसा वसूल लेता था और फिर गायब हो जाता था. पकड़े गए ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने इस तरह अलग-अलग लोगों को पचास लाख रुपये का चूना लगाया था.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

दिल्ली पुलिस ने विदेश यात्राओं की बुकिंग के बहाने लोगों से ठगी करने वाले एक ट्रैवल एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 36 साल के पंकज बजाज के रूप में हुई है, जो रोहिणी का रहने वाला है. वह कई महीनों से फरार चल रहा था और उस पर 20,000 का इनाम घोषित था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राजौरी गार्डन थाने में दर्ज एक मामले में पंकज बजाज वांछित था. उसने जुलाई 2023 में हांगकांग के यात्रा पैकेज के लिए एक ग्राहक से तीन लाख पच्चीस हजार रुपये लिए थे. पैसे लेने के बाद वो अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गया था.

Advertisement

दो महीने से आरोपी की तलाश में थी पुलिस

पुलिस की टीम पिछले दो महीनों से पंकज बजाज का पता लगाने में जुटी हुई थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने सिम कार्ड और बैंक खातों का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था और बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. पुलिस ने उसके जान-पहचान वालों की निगरानी कर उसकी गतिविधियों का पता लगाया. बुधवार को पुलिस ने उसे रोहिणी के सेक्टर 18 स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान पंकज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि लालच के कारण उसने ग्राहकों से विदेश यात्रा की बुकिंग के नाम पर पैसे लेकर उन्हें ठगा. उसने इस तरीके से पचास लाख से अधिक की ठगी की. पंकज ने बताया कि वह ग्राहकों से पैसे लेने के बाद बुकिंग नहीं करता था और फरार हो जाता था.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ अन्य पीड़ितों की भी शिकायतें दर्ज की गई हैं. मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि पंकज बजाज जैसे ठगों से सतर्क रहने की जरूरत है. यात्रा बुकिंग करते समय ग्राहकों को प्रमाणित और विश्वसनीय एजेंसियों का ही चयन करना चाहिए.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement