दिल्ली के इन इलाकों में 11-12 सितंबर को ठप रहेगी वॉटर सप्लाई, DJB ने दी पानी जमा करने की सलाह

बयान में कहा गया, 'सी-लाल चौक ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-II की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी डाय-फ्लोमीटर की इंस्टॉलेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होने का प्रस्ताव है.' दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पहले से पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी. इसमें कहा गया है कि सेंट्रल कंट्रोल रूम से पानी के टैंकरों का अनुरोध किया जा सकता है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST

दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को कहा कि रखरखाव के कारण दक्षिणपूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके और उसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. एक बयान के मुताबिक, प्रभावित इलाकों में ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्पिटल, गांधी कैंप, हरकेश नगर, सी-लाल चौक, गिरी नगर और आसपास के इलाके शामिल हैं.

Advertisement

पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह

बयान में कहा गया, 'सी-लाल चौक ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-II की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी डाय-फ्लोमीटर की इंस्टॉलेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होने का प्रस्ताव है.' दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पहले से पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी. इसमें कहा गया है कि सेंट्रल कंट्रोल रूम से पानी के टैंकरों का अनुरोध किया जा सकता है.

जल संकट पर DJB ने लगाया था जुर्माना

बीते मई-जून के महीने में दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जिन इलाकों में सुबह और शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात सामान्य होने तक अब सिर्फ एक टाइम ही पानी ​आएगा. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद नहीं करने की अपील भी की गई थी.

Advertisement

जल बोर्ड ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए 200 टीमें तैनात की थीं. ये टीमें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमती थीं और पानी बर्बाद करने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाती थीं. दिल्ली जल बोर्ड ने कार धोकर पानी बर्बाद करने वालों को भी हिदायत दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement