दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सोमवार सुबह तेज रफ्तार गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पैदल चल रहे लोगों को रौंदता हुआ निकल गया. हादसे में 36 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे ओखला टैंक बस स्टैंड के पास सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक आश्रम की ओर से आ रहा था. पहले उसने एक खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर कई पैदल यात्रियों को कुचलते हुए भागने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली में जाम! 23 जुलाई तक बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पीसीआर टीम की मदद से घायलों को अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक की पहचान 36 वर्षीय शब्बीर के रूप में हुई है, जिन्हें अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. घायलों में 32 वर्षीय मोहम्मद शानूर, जिन्हें सिर और पेल्विक चोटें आई हैं. 44 वर्षीय सुरेश, जिन्हें सिर, पैर और कंधे में चोटें हैं और 80 वर्षीय बिबती शामिल हैं, जिन्हें सिर में गंभीर चोट लगी है.
ट्रैफिक स्टाफ की तत्परता से अपोलो अस्पताल के रेड लाइट पॉइंट पर ट्रक को रोका गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के सीतामढ़ी निवासी 43 वर्षीय ब्रह्मदेव सिंह के रूप में हुई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच, चश्मदीदों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सरिता विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है.
aajtak.in