'कुछ अधिकारी प्रमोशन के लिए...', हनुमान बेनीवाल को धमकी मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा का FB पोस्ट

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल को धमकी देने के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट किया है. गोदारा ने कहा है कि हनुमान बेनीवाल जी, तो हमारे बड़े भाई हैं. जो इंसान न रात देखता न दिन. हर गरीब आदमी और किसान भाईयों की मदद करता है, उनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं है.

Advertisement
 गैंगस्टर रोहित गोदारा की फाइल फोटो. गैंगस्टर रोहित गोदारा की फाइल फोटो.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर विधायक को धमकी देने से साफ इंकार किया है. पोस्ट में रोहित ने लिखा है कि 'राम राम सभी भाइयों को. भाइयों मैं रोहित गोदारा. भाइयों आज जो मुझे न्यूज चैनल के माध्यम से पता चला है कि मेरे और लॉरेंस भाई के नाम से हमारे माननीय विधायक हनुमान बेनीवाल जी को और भी कई राजनेताओं को हमारे नाम से धमकी दी जा रही है.' 

Advertisement

हनुमान बेनीवाल जी, तो हमारे बड़े भाई हैं. जो इंसान न रात देखता न दिन. हर गरीब आदमी और किसान भाईयों की मदद करता है, उनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. भाइयों ये सब राजस्थान पुलिस के कुछ पदाधिकारी अपने (स्टार) और प्रमोशन करवाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- कौन है कनाडा में बैठा गैंगस्टर रोहित गोदारा, जिसने ली सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी

'पुलिस झूठी अफवाह फैलाकर अपना कद बढ़ना चाहते हैं'

ये राजनेताओ को झुटी गार्ड देके सरकार के सामने झूठा माहौल बनाके, फिर बोलेंगे की हमने ये किया वो किया. हमे इनपुट था. ये जीतने भी बड़े अधिकारी हैं, ये सब सरकार के सामने झूठी अफवाह फैलाकर अपना कद बढ़ना चाहते हैं. ऐसे अधिकारियों से सरकार और राजनेता सावधान रहें.

'जाति धर्म को लेकर न कोई टारगेट था और न कभी होगा'

Advertisement

हमारी किसी भी जाति धर्म विशेष से कोई भी लड़ाई नहीं है. और ये जो लोग अफवाह फैला रहे हैं कि पहले एक जाट मारा, अब एक राजपूत मारा. ऐसा हमारा जाति धर्म को लेकर न कोई टारगेट था और न कभी जिंदगी में होगा.

'जो हमारे दुसमन है, वो तैयार रहे'

हमारे लिए सर्व समाज एक है और जो हमारे दुसमन है, वो तैयार रहे. वो कोई भी जाति धर्म का हो. बिल्कुल मारेंगे समय लग सकता है. बाकी माफी नहीं है. बताते चले कि 26 जनवरी को कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी गई थी. दरअसल, पुलिस इंटेलिजेंस को यह इनपुट मिला था कि हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है और उन पर हमला हो सकता है.

हनुमान बेनीवाल ने 'आजतक' से कही ये बात

वहीं, आजतक के इंटरव्यू में विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें जान के खतरे के बारे में बताया था. मुझे फोन पर या संदेश के माध्यम से कोई धमकी नहीं मिली है. 25 जनवरी को कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुझे मैसेज कर कहा था कि मेरी जान को खतरा है. बताया गया कि तीन शूटर नागौर में थे. इस वजह से एस्कॉर्ट दिया गया और कमांडो तैनात किए गए. अगर मेरी जान को खतरा है, तो राजस्थान के मुख्यमंत्री को बयान देना चाहिए, क्योंकि यह कोई छोटी बात नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement